रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित जोबांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवदरिया में चक्रवर्ती तूफान एवं बारिश ने मचाई तबाही। इधर तूफान व बारिश से देवदरिया गांव के अवध शाही, राजेश सिंह, सेलेम बारला, बासुदेव शाही, बिंदु शाही, कैलाश लोहरा, बबलू तुरी एवं लावादाग निवासी गुलटन नायक के घर को बीते बुधवार के दोपहर लगभग 4:00 बजे चक्रवर्ती तूफान व बारिश ने अपने चपेट में लेते हुए जमकर तबाही मचाया है। इन भुक्तभोगी परिवार वालों ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे अचानक तेज गति से चक्रवर्ती तूफान व जमकर बारिश होने लगी इस दौरान घर के अंदर रखे धान चावल व घर के एडवेस्टस को उडा़ ले गया जिससे हम भुक्तभोगी परिवार वालों के समक्ष उजडे़ आशियाने की मरम्मत कराने की चिंता लाकर खड़ा कर दिया है। इन लोगों ने बताया कि घर की माली हालात काफी दयनीय है ऐसे में कुदरती कहर से हुए नुकसान की भरपाई कर पाना हम गरीब असहाय परिवार वालों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इन लोगों का कहना है कि चक्रवर्ती तूफान और बारिश ने न सिर्फ हमारे घर के आशियाने को उड़ा डाला है बल्कि हम सभी के समक्ष इस भयावह जंगल में रात व्यतीत करने की चुनौती भी सामने लाकर खड़ा कर दिया है।इन भुक्तभोगी परिवार वालों का कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से क्षतिपूर्ति की सहयोग प्राप्त होती तो उजड़े हुए आशियाने को दुरूस्त करा पाते।