राष्ट्रव्यापी अभियान मजबूत खनदान, मज़बूद समाज का लक्ष्य अच्छाई का संदेश देना और बुराई से रोकना है – शाहीन
ओरमांझी : चकला में बृहस्पतिवार को जमात इस्लामी महिला विंग का बैठक साहिन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक में जमात ए इस्लामी हिंद महिला विंग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान मजबूत खानदान , मजबूत समाज अभियान को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित गया था।
ये अभियान पूरे भारत में 19 फ़रवरी से 28 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा । इसी कड़ी में चकला ईदगाह में चकला गांव के अनेकों महिलाएं शामिल हुई ।जिन को संबोधित करते हुए शाहीन ने कहा कि यह अभियान बेहतर समाज के निर्माण के लिए चलाया जा रहा है समाज दिनों दिन बुराई की और जा रहा है जिसमें महिलाओं का भी योगदान अहम रहता है इसलिए इस अभियान में महिलाओं को खास तौर पर शामिल किया गया है। और उन्हें हर बुराई से बचकर कुरान हदीस के मुताबिक जिंदगी गुजारने की अपील किया जा रहा है।
इस अभियान का लक्ष्य अच्छाई का संदेश देना और बुराई से रोकना है ।
समाज मे बिगड़ते रिस्ते , तलाक़ के बढ़ते मामले , दहेज़ प्रथा , पति पत्नी में विवाद , पारिवारिक केस मोकदमो की संख्या बढ़ गयी है ।
संयुक्त परिवार खत्म हो चुका है ।
परिवार के बिखराव का असर बल बच्चों पर पड़ रहा है । जिसके लिए पूरे भारत में इस अभियान को बड़ी गंभीरता पूर्वक चलाई जा रही है ताकि इन बुराइयों से समाज को रोका जा सके वहीं उन्होंने बताया कि पूरे देश मे महिलाओं को जागरूक करने के लिए और उनके अंदर बेहतर संस्कार डालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वहीं उन्होंने
बताया कि इस कार्यकर्म के दौरान देश भर में बहुत सारे प्रोग्राम अमल में लाये जा रहें है जिसमें टी पार्टी , डोर तो डोर जा के अभियान के बारे में बताना , तक़रीर का मौक़ाबला , शादी से क़ब्ल की ज़िंदगी ओर शादी के बाद कि ज़िन्दगी के बारे में लोगो को बताना , फैमिली क्विज ओर खेल कूद का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से शाहीन सिमी रोकया सना आर्शी, तरन्नुम सहित अनेकों महिलाएं मौजूद थीं।