किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को/लोहरदगा: बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली में ग्लेश्यिर आपदा में लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के ग्राम पंचायत बेटहट के चोरटांगी टोली के कुल 09 लोग अब तक लापता हैं, जिनके परिजनों से गुरूवार को कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया गया। परिजनों से बातचीत में पदाधिकारियो द्वारा आश्वासन दिया गया कि राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक सह मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा लगातार चमोली जिला प्रशासन,आपदा प्रबंधन विभाग और एनटीपीसी कंपनी से संपर्क कर लापता मजदूरों की जानकारी ली जा रही है। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने के लिए राज्य सरकार एवं कांग्रेस पार्टी प्रयासरत है। इस दु:खद स्थिति से निपटने के के लिए कांग्रेस का एक एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पीड़ित परिजनों के साथ है। इधर कांग्रेसियों द्वारा चमोली में लापता मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी की गई। कांग्रेसीजनों द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज को हर दो-तीन दिन में परिजनों से मुलाकात कर लापता मजदूरों की स्थिति से अवगत कराने व परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निदेश दिया। साथ ही परिजनों के जागरूक लोगों को उत्तराखंड जाने के लिए तैयार रहने को कहा। मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डा0 अजय शाहदेव, विशुनपुर विधानसभा के प्रभारी हाजी शकील अहमद, लोहरदगा विधायक सह मंत्री के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, इंटक के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष वकील खान, जिला कांग्रेस कमेटी के जगदीप भगत, समसुन बाखला, सतेन्दर उरांव, करमदयाल उरांव, अनमोल कुजुर, मंगल तिर्की, किस्को प्रखंड अध्यक्ष सामुल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।