चान्हो अंचल परिसर में द्वितीय “भूमि विवाद समाधान दिवस “का आयोजन किया गया जिसमें अंचल अधिकारी शप्रवीण कुमार सिंह थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार राजस्व उपनिरीक्षक ,अंचल अमीन एवं राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
जिसमें अलावे राजस्व भूमि विवाद के विभिन्न पक्षकार उपस्थित थे।
भूमि विवाद समाधान दिवस के इस अवसर पर कूल 28 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें नोटिस से संबंधित 17 मामले प्राप्त हुए जिसमें निष्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है वही ऑनलाइन से संबंधित 10 मामले आए हैं जिसका जांच प्रतिवेदन उपनिरीक्षक के माध्यम से मांगा गया है जिस पर यथाशीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
चान्हो अंचल कार्यालय में लगा भूमि समाधान दिवस जिसमें 28 मामले प्राप्त हुए
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश