चान्हो प्रखंड के चारों मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अंसारी ने विधिवत रूप से फीता काटकर इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की अगर खेलाड़ी खेल भावना के साथ खेला जाए तो मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य भी बेहतर रहती है।
टूर्नामेंट में जितने भी खेलने वाले खिलाड़ी आएंगे उन सब को मेरी ओर से आग्रह होगा कि खेल को खेल भावना के साथ खेले और कमेटी के द्वारा बनाए गए नियम का पालन करें।
विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया कि लगातार विधायक बंधु तिर्की के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे हैं पूर्व में भी खिलाड़ियों के बीच में जर्सी और खेल सामग्रियों का वितरण किया गया था।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रदीप बैठा ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगे फाइनल मैच के विजेता टीम को 15 हज़ार नगद के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 7 हज़ार नगद और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर सचिव दिनेश उरांव इरशाद खान प्रकाश महली डॉ इमरान के साथ कई लोग उपास्थि थे