चान्हो जामिया अरबिया मादिनातुल टाँगर के बच्चों ने CAA और NRC के खेलाफ विरोध किया
इस मौके पर मौलाना अबुल कलाम ने कहा असम राज्य में एनआरसी की सूची प्रकाशित हुई जिसमें लगभग 19 लाख लोग इससे बाहर हुए है। जिनमें 05 लाख मुस्लिम और 14 लाख गैर मुस्लिम है, जिन्हें ट्रिब्यूनल व न्यायालय में नागरिकता साबित करने का अवसर दिया गया है। साबित नही करने की स्थिति में इन्हें असम एकाॅड 1985 के तहत बंगला देश भेजा जाएगा या डीटेनशन सेंटर में रखा जाना है
परन्तु केन्द्र सरकार की मंशा कुछ और है वो वोट बैंक की राजनीतिक लाभ लेना चाहतीं है और 14 लाख धर्म विशेष के लोगों को नागरिकता देने के लिए, नागरिकता कानून 1952 में संशोधन कर संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 15 का उल्लंघन करते हुए नागरिकता संसोधन कानून 2019 बनाया है
इस लिए ऐसे कानून को केंद्र सरकार वापस ले।
वंही हाफिज तज्जमुल हुसैन ने राज्य सरकार से मांग किया के जिस तरह से केरल की सरकार राज्य के विधानसभा में CCA कानून को रद्द करने का प्रस्ताव लाया उसी तरह से झरखण्ड सरकार भी प्रस्ताव लाये।
इस मौके पर गुलामे मुस्तफा ताहिर हुसैन लुण्डरी के सदर हैदर अंसारी टीपू राय।मोलाना तैमूल इस्लाम मोलाना मोतिउल हक़ करी अजमल टाँगर मस्जिद के इमाम मोलाना मोहम्म्मद आदिल मोलाना फुरकान नादवी । के साथ कई लोग मौजूद थे