RANCHI: चान्हो थाना क्षेत्र स्थित बहेरा टोली गांव में शुक्रवार सवेरे उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता सेना के शहीद जवान बजरंग भगत के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
डीसी और एसएसपी ने मृतक जवान के लोगों से बातचीत की और परिवार को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया
मालूम को कि सेना के जवान बजरंग भगत राजौरी में पोस्टेड थे और बिस्तर से गिरने की वजह से रविवार रात उनका निधन हो गया। बुधवार देर रात सेना के जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बहेरा टोली पहुंचा था।
पति के मौत की सूचना से परेशान होकर पत्नी मनीता उरांव ने भी बुधवार रात कुएं में कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था।
मनीता और बजरंग की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। बजरंग घर में कमाने वाले एकलौते थे। उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
बजरंग की पांच बहनों की शादी हो चुकी है। घर पर बजरंग की पत्नी और मां रहती थी। पत्नी की मौत के बाद अब उनकी मां अकेली रह गई हैं।