चान्हो: आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल टांगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।आज कक्षा दसवीं के विद्यार्थी को विदाई दिया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमीन अंसारी ने बच्चों को मैट्रिक परीक्षा की सारी जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का काम ना किया इस अवसर पर सभी बच्चों को परीक्षा की तैयारी पर चर्चा करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिए की बच्चे देश की भविष्य होते हैं आप ही देश के डॉक्टर आर्मी पुलिस इंजीनियर सब आप ही हैं चूकी यह आप लोगों का पहला सफलता का सीढ़ी हैअगर आप जीवन की पहली सीढ़ी पार कर जाते हैं तो आपको जीवन में कोई भी सीढ़ी पार करना मुश्किल नहीं होगा इन सभी बातों को बच्चों के समक्ष अपनी बात रखें।इस बीच स्कूल के सहायक प्रिंसिपल बुद्धदेव उरांव ने बच्चों को कहा कि परीक्षा में बहुत परेशांन होना जरुरी नहीं है परीक्षा को बहुत इजली लेकर चलना चाहिए।इन्होंने बच्चो तैयारी पर भी चर्चा किये।और सभी बच्चों को सुभकामना दिए की सभी परीक्षा अच्छा से लिखे।इस बीच स्कूल के सभी शिक्षक जैसे कलीम अंसारी संजय उरांव अताउर रहमान सद्दाम हुसैन मुसर्रत साहीन अनिता , देवंती ,सारीया अजमेरी ,रफत परवीन फरहत परवीन उपस्थित थे
बच्चे देश की भविष्य होते हैं आप ही देश के डॉक्टर आर्मी पुलिस इंजीनियर सब आप ही हैं आमीन अंसारी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















