चतरा : जिले के टंडवा एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना में गुरुवार को बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य मजदूर जख्मी हो गए। जख्मी मजदूरों की स्थिति काफी नाजुक है। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।एनटीपीसी के निर्माणाधीन पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा तीन मजदूर घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार प्लांट के दो नंबर बॉयलर में चैनल गार्ड लगाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक क्रेन का हुक टूट गया और चालीस टन वाला लोहा गिर गया। इससे अर्जुन कुमार यादव गांव चान्दनी हुसैनाबाद पलामू व बाबूलाल चौधरी, करियाडीह खरौंधी गढ़वा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसके अलावा दीपक कुमार झारपो इचाक हजारीबाग, सुरेंद्र चौधरी एवं रामानुज रवि हुसैनाबाद जपला पलामू घायल हो गए हैं। इसमें एक की स्थिति गंभीर है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेदांता हॉस्पिटल भेज दिया गया।
बॉयलर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य मजदूर जख्मी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश