कैरो ( लोहरदगा ) : कैरो नवाटोली के बगीचा टोली निवासी समीद अंसारी के घर के पास लगा 16 के वी का ट्रांफ़र्मर विगत जुलाई माह से खराब पड़ा है स्थानीय बिजली मिस्त्रियों का कहना है कि ट्रांफ़र्मर जल चुकी है बनने का कोई उपाय नही है,इसको लेकर बिजली विभाग को अवगत करा दी गई है।खराब पड़े ट्रांसफार्मर के वजह से मुहल्ले वासियो को खासे परेसानी का सामना करना पड़ रहा है,पढ़ाई लिखाई करने वालो बच्चों को परेसानी हो रही है,बरसात के दिनों में लोगो ढिबरी के सहारे घरों को रौशन करना पड़ रहा ,मुहल्ले वासी नाजरूल खान,राजेश पाठक,शाहबुद्दीन अंसारी,रोजमत खान,गुलजार खान आदि का कहना है कि इस सबंध में स्तानीय जन प्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई नही हो रही,वहीं कैरो पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विधार्थी का कहना है कि ट्रांफ़र्मर के सबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात हुई है उन्होंने कहा है कि सूची बनकर तैयार है जल्द ही ट्रांफ़र्मर लगवा दी जाएगी।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















