कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड के चरिमा झखरातोली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री लखन उराँव के अध्यछता में लगातार चौथे दिन कृषक चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हित मे सोचती हैं तभी तो कृषि बिल लाकर दोनो सदनों से पास कराकर किसानों की दो गुना लाभ देने सोचे हैं।आजादी के बाद लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी देश की सत्ता पर काबिज थी परन्तु अपने शासन काल मे किसानों के खुशहाली के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाया,जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब से किसानों के हित में सोचते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशहाली एवं बिकास के लिए कृषि बिल विधेयक कानून लाया जो बहुत जल्द धरातल में दिखाई पड़ने लगेगा ।बिसेश्वर प्रसाद दिन ने कहा कि आज केंद्र सरकार किसान को दोगुना लाभ के लिए विधेयक पास किये हैं हमारी सरकार प्रत्येक किसान के खाता में 6000 हजार रुपये हर साल दे रही है आज तक कांग्रेस हम सभी को धोखा देते आया हैं अब हम सभी को जागना होगा कांग्रेस झारखण्ड मुक्तिमोर्चा पार्टी बरगलाने का काम कर रही है ।मौके पर राजेन्द्र महतो,मनिदर साह ,चिखु पहान, भानु प्रताप साह ,तुरिया उराँव, करमा उराँव ,सुनीता उराँव ,बरिया उराँव ,सुखुवा उराँव ,एतो उराँव ,जतरु उराँव ,चरवा उराँव ,दहरु उराँव आदि उपस्थित थे