चतरा: कान्हाचट्टी : मंगलवार को झारखण्ड बिहार की सीमा पर धनगाई थाना क्षेत्र के बेंगवातरी जो झारखण्ड के हंटरगंज थाना क्षेत्र जोल्डिहा पंचायत के गुबे के बगल बेंगवातरी (जो झारखण्ड और बिहार की सीमा पर पड़ता है) में बिहार के गया जिले के धनगई थाना की पुलिस एवं एस एस बी की टीम तथा कोबरा की टीम ने संयुक्त रूप से भाकपा माओवादि नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाई।जिसमे दोनों राज्यो के सीमा पर स्थित बेंगवातरी के विकट जंगलो में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला ही रही थी कि जंगल मे तीन कम बम पर पुलिस की नजर पड़ी।पुलिस ने सबसे पहले नक्सलियों की टोह ली उसके बाद बम निरोधक दस्ते को घटना स्थल पर ही बुलाया गया तथा बम को बम वाले स्थान पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।एस एस बी ए कम्पनी के कमांडर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार और झारखण्ड के सीमा पर स्थित बेंगवातरी के जंगलों में नक्सलियों जमावड़ा की सूचना मिली थी जिसके बाद एस एस बी की टीम एवं धनगाई पुलिस की संयुक्त अभियान में तीन केन बम बरामद हुआ जो 25-25 मीटर की दूरी पर तीनों बमो को जमीन में रखा गया था यह बम नक्सलियों ने पुलिस को नुकशान देने के ख्याल से रखा था।
झारखण्ड और गया जिले के सीमा पर पुलिस की नक्सलियों की मनसूबे को किया विफल
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश