शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में पहला दिन कुव्यवस्था का आलम
सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के हॉल में शिक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के पहला दिन कुव्यवस्था का आलम रहा। शिक्षकों को निष्ठा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्वाहन 10बजे से करना था किंतु यह प्रशिक्षण 12 बजे से शुरू हुई। शिक्षकों को नाश्ता का भी नसीब नहीं हुआ। तत्पश्चात भोजन अवकाश के दौरान शिक्षकों को काफी देर तक लाइन में खड़ा होकर भोजन के लिए इंतिजार करना पड़ा। 2 घंटे विलंब से भोजन दिया गया। भोजन के दाल और भात में कीड़ा मिला। भोजन में कीड़ा देखकर शिक्षक भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। और भोजन छोड़ दर्जनों शिक्षक होटल में जाकर खाना खाया। शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक से की। अधीक्षक ने बीईओ शैलेंद्र कुमार को जांच पड़ताल के लिए प्रशिक्षण हॉल भेजा। उसके बाद बीईओ ने जांच पड़ताल की। जांच के दौरान शिक्षकों ने थाली में परोसे गए भोजन मे जहरीले कीड़ा दिखाया और जमकर उन्हें कोसा। जिसके बात बीइओ ने इसकी जानकारी डीईओ को दी।