रिपोर्ट प्रवेज़ आलम
चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने सोमवार पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने पिपरवार के बहेरा,राजधर, कनौदा,न्यू बिजेन,बचरा दक्षिणी,बचरा उतरी और होशिर पंचायत का दौरा किया।पंचायत और गांवों मे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यो की जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने बचरा अस्पताल का निरीक्षण कर सीसीएल अधिकारियो एंव स्थानीय डॉक्टरो से कई प्रकार की जानकारी ली।बचरा मे चल रहे मोबाईल वेक्सीनेशन और कोरोना जांच शिविर जाकर कई बातो की जानकारी ली।वहीं ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर लोगो को वेक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया और कोरोना संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने की अपील की।