एक के पास से लैपटॉप व कई आधार कार्ड समेत दस्तावेज बरामद
झारखंड छात्र संघ के शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिए हैं जांच के आदेश।
चतरा. छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को चतरा में छापामारी की. इस दौरान टीम ने 10 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही शहर के आजाद नगर मुहल्ले के एक आरोपी के पास से एक लैपटॉप, कई आधार कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद किया. टीम उससे पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि करोड़ो के छात्रवृत्ति घोटाले में चतरा के कई युवक शामिल होने की बात बतायी जा रही थी. इसी सूचना के आलोक में जांच करती हुई एसीबी की टीम ने चतरा में छापामारी की. टीम ने सबसे पहले पुराना पेट्रोल पंप स्थित एक बैट्री दुकान में छापामारी की. टीम वहां मो सैफ नामक युवक की तलाश में गयी थी, लेकिन वह दुकान में नहीं मिला. ऐसे में टीम ने उसके भाई मो मोजाहिद उर्फ सोनू को हिरासत में ले लिया. सोनू की निशानदेही पर आजादनगर मुहल्ला स्थित उसके आवास पर टीम ने छापामारी की. वहां से टीम को एक लैपटॉप के साथ कई आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. एसीबी की टीम मो मुजाहिद से सदर थाना में पूछताछ कर रही है. इसके अलावा एसीबी की टीम ने शहर के नूर नगर, लाइन मुहल्ला, महुआ चौक से नौ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है