Home झारखंड चूरी के रैयतों का 36 वर्ष के बाद भी नहीं मिली नौकरी
लोहरदगा

चूरी के रैयतों का 36 वर्ष के बाद भी नहीं मिली नौकरी

चूरी परियोजना परिसर में 6 दिवसीय धरना का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा 
खलारी: चूरी के रैयतों का 6 दिवसीय धरना प्रदर्शन का दूसरे दिन भी जारी रहा । रैयतों ने  नौकरी की मांग को लेकर यह शांतिपूर्वक प्रदर्शन 13 जुलाई तक चलेगा। इस प्रदर्शन में चूरी के रैयतों के साथ बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के पदाधिकारी भी धरने पर बैठे हुए हैं। चूरी परियोजना परिसर में धरना दे रहे रैयत और यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले 32 वर्षों से सीसीएल प्रबंधन से जमीन के बदले नौकरी की मांग की जा रही है। जिसको लेकर लगातार सीसीएल की ओर से आश्वासन ही दिया जा रहा है। हाल में ही एनके महाप्रबंधक के द्वारा 13 जुलाई तक कागजी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई है। जिसके आलोक में ही 13 जुलाई तक यह शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि 13 जुलाई तक भी नियुक्ति मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन परियोजना के काम को बंद करा दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन में बिहार कोलियरी कामगार के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू, जोनल सचिव जंग बहादुर राम, एरिया सचिव दिनेश भर, अरुण सिंह और रैयतों में राजेश महतो, विजय महतो, भुनेश्वर महतो, लोकनाथ महतो, अनु महतो, शिवा महतो, राकेश कुमार, फूलचंद महतो, सुनील कुमार मौजूद थे।

Share this:

Previous articleचान्हो व मांडर सखी मंडल के महिलाओं को ट्रेक्टर मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular