दुमका/रांची
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दुमका वासियों को स्विमिंग पुल की सौगात दी
रांची/दुमका
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने दुमका वासियों को स्विमिंग पुल की सौगात दी l दुमका के सरकारी बस पड़ाव में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया l मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकमनाएं दी। स्विमिंग पूल के उद्घाटन समारोह में विधायक श्री प्रदीप यादव, विधायक श्रीमती सीता सोरेन , उपायुक्त श्रीमती बी राजेश्वरी, नगर पर्षद और जिला परिषद की अध्यक्षा और उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।