पैतृक गांव नेमरा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन●मुख्यमंत्री पद संवैधानिक गांव से अपना अलग लगाओ
राज्य के आखिरी कोने तक विकास को पहुंचाना हमारी प्राथमिकता
★लोगों ने परंपरागत तरीके से किया स्वागत
★दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं गांव में जश्न का माहौल
रामगढ़: बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सपरिवार रामगढ़ जिला स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ परंपरागत तरीके से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सभी को होली एवं बाहा परोब की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने घर आना हमेशा ही एक अलग एहसास होता है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य के विकास का रास्ता जुड़ा हुआ है। इसलिए हमारी सरकार की यह प्राथमिकता है कि विकास को राज्य के कोने कोने तक पहुंचाया जाए और इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से लगातार कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान जब माननीय मुख्यमंत्री से पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गांव आने पर आपको कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद संवैधानिक है लेकिन अपने गांव, अपने घर आने का एक अलग महत्व है। जिस प्रकार से गांव वालों ने मेरा स्वागत किया उसे देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि यह पल यादगार है जो हमेशा मेरे जहन में रहेंगे।
सुनी लोगों की समस्याएं
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने लोगों के साथ काफी समय बिताया। इस क्रम में कई लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं, सुझावों एवं शिकायतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
जल्द सुलझेगी बिजली आपूर्ति की समस्या
दौरे के दौरान जब मुख्यमंत्री से डीवीसी द्वारा बिजली आपूर्ति कम करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार इसे काफी गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
मौके पर श्री शिबू सोरेन और अन्य परिजन,विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, डीडीसी श्री संजय सिन्हा, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।