RAMGARH: झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन अपने पुरे परिवार के साथ राजरप्पा स्थित माँ छीन्नमस्तिके के दर्शन करने पहुचे। वहां माननीय मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत रामगढ़ की विधायीका श्रीमती ममता देवी एवं रामगढ़ जिला प्रशाशन द्वारा हुआ। सबसे पहले माननीय मुख्यमंत्री जी ने शरणा पूजा की ततपश्चात वे मंदिर के मुख्य प्रांगण में पहुंचे। वहाँ उन्होने अपने मंत्री बनने के लिए सभी नागरीको को धन्यवाद दिया और कहा कि वे मुख्यमंत्री पद पर विराज होने के बाद सबसे पहले झारखण्ड के शहीदों के शहीद स्थल पर गये एवं उन्हें श्रधांजली अर्पीत की। ततपश्चात वे माँ छीन्नमस्तिके के पवित्र स्थान पर सपरिवार माता के दर्शन हेतु आये। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की इस पवित्र स्थान से उनकी ही नहीं वल्की उनके पुरे परिवार की आस्था जुड़ी हुई है जिसके लिए वे अपने परिवार समेत माँ का आर्शीवाद लेने पहुंचे। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे माता से प्रर्थना करेंगे ताकि यह नव वर्ष झारखण्ड वासीयो के लिए विकाश शील तथा शुख, समृद्धि एवं शांतिपूर्ण हो। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा राज्य के विकाश हेतु वे राज्य के सभी नागरीक का साथ एवं विश्वाश चाहते है। चुकी माननीय मुख्यमंत्री अत्यंत ही सादे लिवास में पहुचे जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि उनका मानना है इंसान को जितनी जरूरत हो उतनी ही उपयोग करनी चाहिए तथा हमारी परम्परा एवं सांस्कृती को लोगों तक पहुचाना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। ततपश्चात उन्होने अपने परिवार एवं रामगढ़ की विधायिका श्रीमती ममता देवी समेत माँ छीन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की एवं वहाँ उपस्थित समस्त जिला प्रशाशन, जनता एवं समस्त झारखण्ड वासीयों को धन्यवाद दिया।
झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन अपने पुरे परिवार के साथ राजरप्पा स्थित माँ छीन्नमस्तिके के दर्शन करने पहुचे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश