ख़लारी से देवनारायण गंझू की रिपोर्ट
खलारी। रोहिणी परियोजना में कोलफील्ड मजदूर यूनियन का प्रबंधन के साथ एजेंडा मीटिंग हुई। जिसमें मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को कोल्ड फील मजदूर यूनियन द्वारा रखा गया जिसमें समय में प्रमोशन, कॉलोनियों में पीने योग्य पानी एव स्कूल बस की व्यवस्था, मेडिकल बिल टीए बिल का भुगतान, कैंटीन की मरम्मत एवं शौचालय की व्यवस्था ,पुरनाडीह कॉलोनी में एक भालमैन की व्यवस्था, कॉलोनी के सिंटेक्स को साफ करने तथा माइंस में तीनों पालियों में पीने की पानी की व्यवस्था आदि मांगो पर चर्चा हुई।एजेंडा मीटिंग पीओ डीके सिंह ,मैनेजर एस के ठाकुर ,डॉ निराला , आलोक जोजवार तथा
यूनियन की ओर से एरिया अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, एरिया सह सचिव एसएन सिंह ,जॉइंट सेक्रेटरी रामप्रवेश सिंह, राजेंद्र कुमार चौहान , अनूप कुमार रजक सचिव रविंद्र बैठा,ध्वजा राम धोबी, रामा उराव, नंदू मेहता ,राम गुनी महतो, राजनाथ सिंह , दिनेश्वर सिंह, गोपीचंद यादव, बृजेश कुमार, संजय राम ,मनोज राम, बीरमल कुमार ,राजू घासी ,सिधु मुंडा
आदि उपस्थित थे।