Lohardaga: कुड़ू प्रखंड के ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर चंडू चौक जीमा के संचालक आजाद अंसारी ने प्रखंड टॉपर व जिला में दुसरा स्थान प्राप्त छात्रा को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कोचिंग सेंटर संचालक ने कहा की हंसिका बड़ाइक सेंटर की होनहार छात्रा थी। उसने पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई कर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल कर ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर व माता-पिता का नाम रौशन की । वही कोचिंग सेंटर की जूही परवीन व खुशबू कुमारी 91. 20%, प्रतिशत आदिल अंसारी 89.80’%, तफसीर अंसारी 89.40%, आंचल कुमारी 88.60%, अलीशा जमीन 87.60%, तनाज राफिया 87%, सुजल कुमारी 85.60%, अयान आलम 85%, खुशी कुमारी 84.60%, सैफुल्लाह अंसारी 84.60%, नीखील राज 84%, सफक नाज 83.80 सलमान फैज 82%, निलोफर नाज 82.20%, तारिका इमाम 82% व इमरान अंसारी 81.80%प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया कोचिंग संचालक ने इन सभी छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना करता है।