Home झारखंड जेओए में खिलाड़ियों, कोचों एवं पदाधिकारियों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक...

जेओए में खिलाड़ियों, कोचों एवं पदाधिकारियों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न

पहले चरण में कुल 130 लोगों ने लिया पहला डोज

RANCHI :जिला प्रशासन के सहयोग एवं झारखंड सरकार के संरक्षण में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ियों, कोचों एवं पदाधिकारियों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम आज (सोमवार को) यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम स्थिति झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय परिषर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज इसमें पूरे जिले के विभिन्न खेल संघो के कुल 130 खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान उन्हें कोवेक्सीन का टीका दिया गया। इस अवसर पर प्रात: 9 बजे से ही लोग जुटने लगे थे। खिलाड़ियों में आज वेक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। दोपहर के तकरीबन 2.30 बजे तक चले इस वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 130 खिलाड़ियों, कोच और पदाधिकारियों ने वेक्सीनेशन करवाया। जिनके लिए एसोसिएशन की तरफ से लाइट स्नैक्स का इंतजाम करवाया गया था। इस दौरान झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इस दौरान वेक्सीनेशन करवाया। जिसमें लॉन बाउल्स के दिनेश यादव, लवली चौबे,प्रिंस कुुमार, वुशु के गीता खलखो , सुनीता गाड़ी, प्रतिमा कुमारी, दीपक गोप,एथलेटिक्स के राम चन्द्रा सांगा, कोच अंशु कुमार, वर्षा कुमारी, संजय घोष, सहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों आदि ने न सिर्फ वेक्सीनेशन करवाया वरन अन्य खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. मधुकांत पाठक पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे तथा उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्होनें जिला प्रशासन की इस सहयोग के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कोविड के इस संक्रमण काल का अत्यंत ही सुनियोजित ढंग से सामना करने हेतु युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बात का अनुरोध किया कि वे हर जिले के उपायुक्तों को इस बात के लिए निर्देशित करें कि वहाँ के खिलाड़ियों के लिए वेक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए, जिससे वो निर्भीक होकर अपने अभ्यास की तरफ ध्यान दे सकेंगे और इससे उस जिले के अन्य युवा भी टीकाकरण के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इस अवसर पर डीपीआरओ डा. प्रभात कुमार, अर्चित आनंद, शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, शैलेंद्र दुबे, उदय साह, गोविंद झा, शशांक सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे ने दी।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd