कोलेबिरा सीओ ने थाने में किया मामला दर्ज
सिमडेगा: ज़िले के कोलेबिरा अंचलाधिकारी प्रताप मिंज को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने थाने में धमकी देने के आरोप और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में कोलेबिरा थाना में आवेदन मामला दर्ज करवाया है।जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी प्रताप मिंज अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार के पत्र के आलोक में लसिया निवासी सुरसेन प्रताप प्रखर नामक व्यक्ति से मकान खाली करवाने गए थे। सुरसेन को पूर्व में भी मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन उसने मकान खाली नही किया था। तब अंचलाधिकारी प्रताप मिंज दल बल के साथ 03 दिसंबर को मकान खाली करवाने गए थे। लेकिन सरकारी आदेश के बावजूद सुरसेन मकान खाली करने से मना करने लगा। सुरसेन ने अपने बेटे अरविंद कुमार को फोन कर स्पीकर ऑन मोड़ में बात की तो उसके बेटे ने भी मकान खाली करने से मना करते हुए अंचलाधिकारी को गोली मार देने की बात कर धमकी देने लगा। जिसे वहां मौजुद सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने सुना।अंचलाधिकारी ने कोलेबिरा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। अंचलाधिकारी के शिकायत पर पुलिस ने थाने में कांड संख्या 60/20 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। उक्त मामले की जानकारी कोलेबिरा के अंचलाधिकारी प्रताप मिंज से फोन से बात करने पर प्राप्त हुईं है