RANCHI: कांग्रेस विधायक दल नेता की बैठक में उठी आवाज बड़कागांव विधानसभा के नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद को यूपीए सरकार में मंत्री बनाने की मांग की गई है।मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल नेता की बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के समक्ष यह बात कॉंग्रेस पार्टी के कई वरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रखी ।कहा गया कि रघुवर की तानाशाही सरकार में बड़कागांव में सबसे ज्यादा उत्पीड़न और ज्यादती हुई है ।आमलोगों के अधिकार की मांग पर गोलियां बरसाई गई ।पूरे झारखंड में योगेन्द्र साव-निर्मला देवी ने रघुवर सरकार के विरुद्ध सीधे विपक्ष की भूमिका में रहे । बड़कागांव की जनता पर हुए अत्याचार, शोषण और ज्यादती के खिलाफ आंदोलन में पूरे राज्य में कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा ।
पूरे झारखंड में रघुवर सरकार के अत्याचार का केंद्र बड़कागांव ही रहा। इसलिए यहां की जनता के अधिकार और सम्मान के लिए रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करने वाली युवा-महिला, उच्च शिक्षित तेज तर्रार विधायक अम्बा प्रसाद को हेमंत सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग की गई ।जिस पर कांग्रेस आल नेताओं में गंभीरता से विचार करने का आश्वाशन दिया गया ।
बड़कागांव के महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी की मंत्री बनाने की मांग
बड़कागांव प्रखंड के महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी यूपीए सरकार में नवनिर्वाचित युवा विधायक अंबा प्रसाद को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।