मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:-
मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के खिजरी विधायक राजेश कच्छप जी एवं एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी जी मौजूद थे। विदित हो कि आज के कार्यक्रम में सैकड़ो टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र उपस्थित थे। साथ ही साथ पूरे लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स के रूप में जितने लोगो ने दिन रात काम किया उन सभी को सम्मानित किया गया। मौके पर खिजरी विधायक ने कहा की छात्र संगठन एन.एस.यू.आयी जनसेवा के लिए जानी जाती है। बेहतर राष्ट्र के निर्माण में छात्रों एवं युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करना ही इसका उधेश्य है। लॉक डाउन के दौरान इंदरजीत सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने जनसेवा में एक मील का पत्थर स्थापित किया है जो आने वाले समय मे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
झारखंड में पहली बार आये एन.एस.यू.आयी के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी जी ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि प्रतिदिन एन.एस.यू.आई का प्रत्येक छात्र एक छात्र की मददत अवश्य करें। एन.एस.यू.आई छात्र हितों की लड़ाई अपने कंधों पर लड़े एवं समाज मे जनसेवा का एक बेहतरीन उद्धरण परतुत करे। उन्होंने छात्र सम्मेलन को सफल बताया एवं इंदरजीत सिंह एवं टीम को इसके लिए बधाई दिया। वक्ताओं के रूप में पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रॉशन, सह प्रभारी भावेश शुक्ला, सह प्रभारी जितेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष आमिर हासमी, सोशल मीडिया की रास्ट्रीय संयोजक आरुषि वंदनां, गौरव भवेशकर, टेक्निकल यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रणव सिंह , सिद्बो कान्हो यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अभिषेक रंजन यादव , महेश कुमार मनीष ने सभी ने अपनी बातों को रखा एवं छात्रों को संबोधित किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि छात्रों के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने हेतु झारखंड एन.एस.यू.आयी प्रतिबद्ध है। सभी विश्वविद्यालयों में नवनिर्मित कमिटि गरीब शोषित छात्रों की आवाज बुलंद करेगी। मौके पर नवनियुक्त टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं सिधो कान्हो यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया जिसमे टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रणव सिंह, सिधो कान्हो यूनिवर्सिटी अध्यक्ष अभिषेक रंजन यादव, महासचिव अभिषेक सिंह, टेक्निकल यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष अमन यादव, उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, महासचिव आकाश बाबा, मोहमद आमिर, प्रभात चंद्रा, शैनतानु कुमार, सचिव मोहमद दिलनवाज, सुमित बड़ाइक, विजय आनंद को सम्मानित किया गया। कोरोना वारियर्स के रूप में जनसेवक कुमार रॉशन, आरुषि वंदनां,महेश कुमार मनीष, आकाश रजवार,अब्दुल राबनावज, पिया बर्मन, वसीम आलम, करण मल्होत्रा, नुशरत परवीन, नंदिनी गुप्ता, बंटू सिंह, रंजन , रोहित सिंह, गोपाल, राहुल महतो, पूजा कुमारी, अंकित सिंह को कोरोना वारियर्स के रूप में बेहतरीन कार्य के लिए समानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रॉशन ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से खिजरी विधायक राजेश कच्छप, राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी, सह प्रभारी भावेश शुक्ला, जितेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष आमिर हासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आरुषि वंदनां, गौरव भवेशकर, प्रणव सिंह, अभिषेक रंजन यादव, अंकित सिंह, आकाश रजवार, अमन यादव,अभिषेक सिंह, अब्दुल राबनावज, मोहमद आमिर, बंटू सिंह, आदित्य मौजूद थे।