बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद गठबंधन को बहुमत प्राप्त हो गया है उक्त बातें खूंटी जिला के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू इमरान ने बिहार शरीफ में मतदान के बाद कही इन दिनों सोनू इमरान बिहार के चुनाव प्रचार में महा गठबंधन के उम्मीदवारों को को जिताने के लिए प्रचार कर रहे हैं।
झारखंड खूंटी जिला कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष सोनू इमरान परिजनों के साथ बिहार शरीफ वोट मतदान करने गए थे
उन्होंने कहा की चुनाव को जितने के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है बिहार शरीफ की बात करें तो यहां पर आरजेडी के प्रत्याशी सुनील कुमार गुप्ता बिहारशरीफ में महागठबंधन के प्रत्याशी हैं।
इमरान ने कहा की सुनील कुमार गुप्ता के लिए लगातार क्षेत्र में हम लोगों ने प्रचार किया है और इस बार यहां से महागठबंधन को पूरी तरह जिताने का मन लोगों ने बना लिया है बीजेपी की सरकार जुमलेबाज सरकार है धोखे बाजो की सरकार है ये बीजेपी सिर्फ जाति विशेष पर राजनीति करती है रोजगार और गरीब किसान बेरोजगार युवा की बात नहीं करती है तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के मजाक उड़ाने वाली भाजपा 21 लाख नौकरियां कहां से लाएगी इसको लोगों को समझने की जरूरत है नहीं तो भाजपा वाले चुनाव के बाद कह देंगे कि यह एक चुनावी जुमला था रही बात करवाना जैसे बड़ा आपदा को भी बीजेपी ने फ्री वैक्सीन के नाम पर चुनाव के मनोफेस्टो में शामिल कर लोगों को बरगलाने और झूठे वादों का झांसा देने का प्रयास किया है। लोगों ने इस निकम्मी सरकार को लॉकडाउन के दौरान ही तोड़ लिया था और बदलाव की ठान ली थी इसीलिए बिहार के साथ देश में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है।