कर्रा। प्रखंड में कांग्रेस के द्वारा जनता सहायता शिविर के दुसरे दिन ग्रामीण अपने समस्या को लेकर पहुंचे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जनता शिविर में। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार देवघरिया कि अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 200 लोगों ने कई समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया। प्रदेश पर्यवेक्षक सतीश पोल मूजनी कर्रा सीओ से मिलकर जमीन से संबंधित सभी मामलों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा वही खूंटी जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने कहा कर्रा प्रखंड जमीन से संबंधित बहुत सारे मामला है कर्रा प्रखंड के जनता काफी परेशान हैं शिविर महीना में एक बार कर्रा प्रखंड में हमेशा लगेगा ओबीसी खुंंटी जिला अध्यक्ष सोनु इमरान ने कहा कि जनता अब जाग गया है, ये कांग्रेस पार्टी में पुर्ण विश्वास करते हैं।इसी उम्मीद के साथ ग्रामीण अपने अपने समस्या को लेकर आवेदन पत्र जमा किए। इनके समस्या को विभागीय मंत्री जी व अधिकारियों के समक्ष रखकर निदान कराने का प्रयास किया जाएगा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश