कुडू – लोहरदगा : झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेशवर उरांव के निर्देशानुसारप्रखंड मुख्यालय परिसर में कांग्रेस कमिटी कुडू द्वारा गुरूवार 25 फ़रवरी को प्रखण्ड अध्यक्ष सदरूल अंसारी की देखरेख में सहायता शिविर लगाया गया। जिसमे दाखिल खारिज, ऑनलाइन, सुखा राहत बकाया राशि आदि से जुड़े 7 और विधवा, वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड से सम्बंधित कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में प्राप्त आवेदनो को सीओ और बीडीओ को सौंपा गया। गौर तलब है कि झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेशवर उरांव के निर्देशानुसार प्रखंड परिसर में प्रत्येक सप्ताह सहायता शिविर लगाया जाना है। सदरूल अंसारी ने बताया कि आज पार्टी की सदस्यता अभियान की भी शुरूआत की गयी। शिविर में शमसुल अंसारी, रशीद अंसारी, जमील खान, हाजी शकील अहमद, अभय कुमार उरांव, सूरज मुंडा, महावीर उरांव, मो नसीम, जैनुल अंसारी, बब्लू खान, मुनीम अंसारी, जतन भगत, गंगा पासवान,पौलुस लकड़ा, इम्तियाज़ अंसारी कई कॉंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कॉंग्रेस पार्टी द्वारा प्रखंड मुख्यालय में लगाया सहायत शिविर।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश