हेंमत सोरेन से मुलाकात की तथा ओमान देश से लौटे 30 मजदूरों की गंभीर समस्याओं पर बात कर ज्ञापन सौंपा
रांची, 20 मार्च 2020: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर सिंह ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेंमत सोरेन से मुलाकात की तथा ओमान देश से लौटे 30 मजदूरों की गंभीर समस्याओं पर बात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर सिंह ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि आपके ट्वीट एवम विदेश मंत्रालय के कार्रवाई से झारखंड राज्य के 30 मजदूर वतन वापस हुए हैं इसके लिए पूरा राज्य आपका आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा झारखण्ड राज्य अन्तर्गत बोकारो , गिरिडीह , हजारीबाग एवं कोडरमा जिला के 30 मजदर वतन वापस आ गये । माननीय मुख्यमंत्री जी झारखण्ड इंटक मजदुर संघ आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहेंगे कि 30 मजदूर की वतन वापसी के बाद उनकी मनोदशा बहुत खराब हो चुकी है। क्योंकि केरल के ठिकेदार इन मजदूरों को आठ महीने तक काम कराकर पैसा का भुगतान नहीं किया। 30 मजदूरों की लगभग 60 लाख रुपैया ठिकेदार सतीश कुमार नानू पिल्लैय व पावर लाइन कन्ट्रक्शन कम्पनी एलएलसी ये दोनों सांठ – गांठ करके मजदूरों का रुपया रख लिये ।
मजदूरों के परिजनों ने वतन वापसी करवाने में घर का जेवर, जमीन बेच एवं बंधक रख कर 60 से 70 हजार रूपया खर्च हुआ ।
उन्होंने मांग किया है कि मुख्यमंत्री जी सरकार आपके द्वार के तहत महत्वकांक्षी योजना से मजदूरों को लाभ पहुँचाया जाय, सभी मजदूर अत्यंत गरीब असहाय है । आपकी सरकार की मदद न होने पर मजदूर भूखमरी की कगार पर जा सकते हैं । वतन वापस हए मजदूरों का दस दिन से उपर हो गया है । लेकिन जिला एवं प्रखण्ड स्तर से मजदूरों का सुध तक नहीं लिया गया है ।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस विषय पर संज्ञान लिया जाए एवं ठिकेदार व कंपनी पर उचित कारवाई करा कर मजदूरों का बकाया राशि भुगतान कराये ताकि मजदूरों की हालत सुदृढ़ हो सके।
(राजकिशोर सिंह)