रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : राजकीय कृत उत्क्रमित विद्यालय हुरहुरि के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह अंजुमन इस्लामिया कैरो के सदर मुबारक हुसैन ने शनिवार को कोरोना का टीका लिया।मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सिनेशन अति आवश्यक है वैक्सिनेशन से कोई साइड इफेक्ट नही है,इससे कोरोना से लड़ने को क्षमता बढ़ती है,सरकार वैक्सिनेशन के प्रति बढ़चढ़ कर कार्य कर रही है हम नागरिकों को भी चाहिये कि खुद भी वैक्सिनेशन कराए और दुसरो को भी जागरूक करें खासकर मुस्लिम और आदिवासी समाज के लोगों के बीच कुछ अफवाह फैलाई गई है जिससे लोग कोरोना का टीका लेने से कतरा रहे हैं परन्तु उन्हें समझना चाहिये कि कोरोना का टीका जीवन रक्षक है,जीवन भक्षक नही है।अगर जीवन को बचाना है तो टिका अवश्य लगवाना है।समाज के अगुवा, प्रबुद्ध लोगों को समाज के बीच जाकर उन्हें जागृत करने की आवश्यकता है अभी कोरोना का कहर थोड़ी बहुत धीमी जरूर हो गई लेकिन अगर लोग लापरवाही बरतेंगे तो तीसरी आने में भी देर नही होगी और वह काफी भयावह होगा जो लोग टिका नही लिए हुए होंगे उन्हें संक्रमित होने का डर ज्यादा होगा।उन्होंने समाज के वर्ग से अपील करते हुए कहा कि लोग वैक्सिनेशन केंद्र पहुंचकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।