रिपोर्ट मोहसिन आलम
ओरमांझी– जमात ए इस्लामी हिन्द चकला शाखा कोरोना काल के पहले दिन से ही सामाजिक स्तर पर लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करने की काम कर रही है।जिसका नतीजा है कि चकला गांव में कोई भी व्यक्ति कोरोना बीमारी की चपेट में नही आया।चकला शाखा के अमीर ए मकामी मो0 इसराइल अंसारी ने बताया कि लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से नचाने के लिये जमात के साथियों के साथ डोर टू डोर जाकर घर के मुखिया व अन्य सदस्यों को कोरोना बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइन का पालन करने ।साफ सफाई अपनाने ,व सरकार द्वारा दिए जा रहें कोरोना वैक्सीनेशन के लिये लोगो को प्रेरित किया जा रहा है। और लोगों से अपील किया जा रहा है कि सभी लोग कोरोना का टीका ले और दूसरों को भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिये कोरोना टीका लेने के लिए प्रेरित करें साथ लोगों को कहा जा रहा है कि गलत अफवाहों के चक्कर में ना पड़े कोरोना का टीका आवश्यक लें।साथ ही जमात ने अभियान के दौरान चौक चौराहों में बैनर पोस्ट, चिपका रही है।ताकि लोग जागरूक हो सकें।चकला जामा मस्जिद में जुमा के खुतबे से लोगों को कोरोना के बचाव के लिये बेदार किया गया।चकला शाखा में जमात ए इस्लामी हिन्द झारखंड प्रदेश कार्यालय के दिशानिर्देश पर अनेकों कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसमे गरीब असहाय मजलूम जरूरत मन्द लोगों को आर्थिक मदद किया गया।जिनलोगों के पास दवाई खरीदने का पैसा नही था वैसे लोगों की मदद किया गया।साथ ही गरीबों के बीच चावल व सूखा अनाज मास्क सेनिटाइजर दे कर मदद किया गया। लोगों से पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण करने की भी अपील किया गया इस दौरान इमामूल हक ने बताया कि जब तक कोरोना बीमारी रहेगा तब तक जमात लोगों को बेदार करती रहेगी ।इस दौरान स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया चकला यूनिट के स्टूडेंट का जमात को भरपूर सहयोग मिला। मौके पर अब्दुल करीम अंसारी तौकीर आलम इमाम इफ्तेखार सैफ अहमद सईद अंसारी अबू रेहान अंसारी गुलाब अंसारी सहित अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।