Home झारखंड कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लेना ही एकमात्र विकल्प: मोजम्मील

कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लेना ही एकमात्र विकल्प: मोजम्मील

लोहरदगा: कोरोना वायरस से खुद की, परिवार और समाज की जिंदगी बचाने के लिए कोविड- 19 वैक्सीन लेना ही एकमात्र उपाय है। उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मील अहमद ने जिला वासियों से अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, उसकी जिंदगी सुरक्षित हो गई है। ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमण मात नहीं दे सकता है। कोरोना की जंग में वैक्सीन शस्त्र की तरह काम करता है। इसलिए बिना किसी के बहकावे में आए व मन में भ्रम पाले कोरोना का टीका लें और अपनी जिंदगी सुरक्षित बनाएं। उन्होंने कहा कि बे झिझक वैक्सीनेशन सेंटर जाएं और खुद तो वैक्सीन लगवाएं ही अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने झामुमो के सभी प्रखंड व पंचायतों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी निर्देश देते हुए कहा है कि टीम बनाकर गांवों में जाएं और ग्रामीणों से कोविड जांच कराने एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 11 जून से वे खुद जिला स्तरीय एक टीम बनाकर प्रत्येक प्रखंड में पहुंचेंगे। उन्होंने जिला वासियों का आहवान किया है कि अगर कोरोना का कोई भी सिमटम हो अथवा आशंका हो, तो सीधा सरकारी अस्पताल पहुंचे। सभी अस्पतालों एवं प्रशासन की ओर से बनाए गए जांच एवं वैक्सीन सेंटरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध है। किसी भी तरह से फरजी अथवा झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में न पड़े। इसे जान व पैसा दोनों गंवाने पड़ सकते हैं।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular