रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : नवनियुक्त माध्यमिक
शिक्षक संगठन लोहरदगा जिला अध्यक्ष अलीरजा अंसारी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली।टीका लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने हेतू सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त दिया जाने वाला यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। आम जनता को भी बिना किसी संकोच, भय या शंका के कोरोना मुक्त समाज के निर्माण हेतु स्वंय आगे आकर वैक्सीन लेनी चाहिए।मौके पर उन्होंने सभी समुदाय के 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के सभी महिला-पुरुष (कुछ अपवादों को छोड़कर) से अपील की किसी भी तरह की बेबुनियाद बातों और अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए कोरोना से बचाव हेतु टीका शीघ्र लगाएं।चूंकि यह वैक्सीन सरकार द्वारा जनहित में बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है, इसलिए इसका महत्व सभी को जल्दी समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकारी, अर्द्ध सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी सिर्फ अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण शीघ्र सुनिश्चित करा दें तो कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने में यह एक बड़ा और कारगर कदम साबित हो सकता है। मौके पर शिक्षक ज्याऊल हक अंसारी ने भी टीका लिया।