लोहरदगा। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमितों की पहचान करने के उद्ेश्य से तथा देश मे संक्रमितों की संख्या के बढ़ते प्रकोप के कारण दिनांक 28.09.2020 को जिले में विशेष जांच शिविर लगाया जायेगा। जिले को इस शिविर में पांच हजार लोगों का टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया है। कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डाॅ शंभूनाथ चैधरी द्वारा जानकारी दी गई कि टेस्ट में पाॅजिटिव आने के बाद अब लोग होम आइसोलेशन में भी रह सकेंगे। पिछली बार के शिविर आयोजित होने तक होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं दी गई थी। अभी भी कोविड केयर सेंटर खाली हैं। आवश्यकता पड़ी तो इस बार संक्रमित पाये जाने वाले लोगों को होम आइसोलेट करेंगे। जितने भी कार्यालय कर्मी हैं उनका भी टेस्ट उस दिन किया जाना है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि लक्ष्य से ज्यादा लोगों की जांच करना है। हाट बाजारों में भी कैंप लगायें। नगर पर्षद कर्मियों की भी जांच करायें। कोविड की ड्यूटी में जो लगे हैं उनकी भी जांच करें। अस्पतालकर्मियों व पीडीएस दुकानदारों का भी जांच करना है। डाॅ शंभूनाथ चैधरी द्वारा बताया गया कि इस जांच में आरटीपीसीआर और आरएटी पद्धति से जांच की जानी है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुडू द्वारा जानकारी दी गई कि सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में राशन डीलरों की भी जांच कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। मुखिया और पंचायत सचिव को भी लक्षित किया जायेगा।सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एक-एक मेडिकल टीम जांच के लिए लगायी जाय। स्वास्थ्य उप केंद्रों में मेडिकल टीम जांच के लिए मौजूद रहें।बैठक में हिंडाल्को प्रबंधन को अपने कर्मियों की जांच कराने के लिए इस अभियान में शामिल कराने का निदेश दिया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ वंशीधर सेनगुप्ता, कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डाॅ शंभूनाथ चैधरी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआइसी समेत अन्य उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश