मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
रांची: स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि सरस्वती देवी अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के प्रभारी अमरेंद्र कुमार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदली पोखर में जाकर मिले। स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि सरस्वती देवी ने कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी ने स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि सरस्वती देवी को अनगड़ा प्रखंड में अब तक कोरोना टीकाकरण के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक अनगड़ा प्रखंड में लगभग स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर 60 वर्ष से अधिक आयोग के बुजुर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं को कोरोना के टीके का पहला डोज़ दिया जा चुका है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि सरस्वती देवी ने कोरोना टीकाकरण के तहत सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। अनगड़ा प्रखंड की विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र कुच्चू, नवागढ का भ्रमण किया। उप स्वास्थ्य केंद्र में खुद से मरीजों की जांच ली और कोरोना वैक्सीन के बारे में लोगों को बताया।
कोरोना वैक्सीन को लेकर अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत शाही मुंडा के कुच्चू स्थित उनके आवास में जाकर उनसे हालचाल जाना। चेन्नई से विगत दिनों के बाद इलाज करा कर घर लौटे हैं।
इस दौरान मिनहाज आलम, शिक्षा विभाग विधायक प्रतिनिधि सचिन नायक, रोहित नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।