कैरो ( लोहरदगा ) : मिशन मोड़ पर चलाये जा रहे कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को प्रखण्ड के कैरो,सढ़ाबे पंचायत भवन,उपस्वास्थ्य केंद्र गुड़ी,गितिलगढ़,नगड़ा,राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय गराडीह,एन पी एस राजपूत टोली चरिमा स्थित वेक्सिनेशन केंद्रों में वेक्सिनेशन किया गया।इस दौरान बी डी ओ पवन कुमार महतो,डॉ राकेश प्रसाद ने केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव व दिशानिर्देश दिया।उन्होंने लोगो से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की,साथ ही साथ वेक्सिनेशन कार्य मे लगे कर्मियों को काम के प्रति जवाबदेही निभाने की बात कही साथ ही कहा कि अभी के समय मे लागातर तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है इसका मुख्य कारण लोगो का सावधानी नही बरतना है।सरकार के निर्देश पर कोरोना वैक्सिन का टीकाकरण लागातर निशुल्क दिया जा रहा है जिसका लाभ लेकर कोरोना से बचा जा सकता है।मौके पर बी पी ओ मृणाल प्रकाश,सुनील चन्द्र कुंवर,आकाश कुंवर,विनीता तिर्की,ऋषिदेव कमल दिनेश कुमार,गुहा भगत,नंददा भगत,सुनील मिंज,हिबजुल रहमान,परवेज अख्तर,समीमा अख्तर,भुरँगा भगत,कृष्णा साहू,सिमोन बाखला,राजमणी मिंज,श्याम दयाल उरांव आदि उपस्थित थे।
कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरे चरण लोगो से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश