रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को बीडीओ, सीओ ने चलाया बैठक कर प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता अभियान।
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को लेकर लोगों में फैली अफवाह एवं डर को दूर करने को लेकर प्रखंड प्रशासन एवं अंचल प्रशासन द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोविड-19 का जांच एवं टीका लेने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रखंड के आनंदपुर गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज, बगड़ू जामुन टोली में अंचलाधिकारी बुडा़यं सारू एवं मेरले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा लोगों के बीच कोविड को लेकर फैले भ्रम को दूर करते हुए लोगों को कोविड का जांच एवं टीका लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मौके पर बीडीओ अनिल कुमार मिंज ने आम आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपने और अपने बाल बच्चों के बेहतरी के लिए कोविड का टीका हर हाल में लें किसी तरह के अफवाह के पीछे न जाएं और निःसंदेह कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव का टीका लें। बीडीओ ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं सरल है इसे लेने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है लोग बेझिझक कोरोना से निजात पाने के लिए टीका लें। मौके पर प्रधान सहायक बिफई उरांव, जनसेवक ओम प्रकाश साहु, त्रिवेणी भगत, रोजगार सेवक गोविंद राम, मनीर अंसारी आदि मौजूद थे।