रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड क्षेत्र के एडादोन वैक्सिनेसन सेंटर पर पहुंचे जिले के उपायुक्त श्री दिलीप कुमार टोप्पो व जिला प्रशासन दिये वैक्सिनेसन सेंटर में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश । प्रखण्ड क्षेत्र में कोविड -19 के कोविड चैन ब्रेक अभियान के तहत क्षेत्र के 02 वैक्सिनेसन सेंटर 01 ख्वास अम्बवा व 02 रा एडादोन वैक्सिनेसन सेंटर पर कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम की आयोजन की गई थी । एडादोन टीकाकरण केंद्र पर जिले के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो , अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, चिकित्सक डॉ0 शम्भु चौधरी, ने टीकाकरण केंद्र पहुँचकर कर्मियों से अद्यतन कोविड टीका की वस्तुस्थिति की जानकारी ली , वहीं प्रखंड अधिकारियों से विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे – मिल योजनाओं, राशन डीलर के राशन वितरण की जानकारी, रोजगार सेवक से मनरेगा के अंतर्गत योजना की प्रगति, बागवानी मिशन की योजनाओं पर अद्ययतन विषय वस्तु पर प्रखंड अधिकारियों से चर्चा की एवं मनरेगा के अंतर्गत कार्य में मानव दिवस औऱ सृजन करते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश प्रखंड अधिकारीयो को दिया । वहीं एडादोन ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केन्द्र को दुरुस्त करने की मांग की है । एडादोन वैक्सिनेसन सेंटर में आज कुल 50 तो वंही ख्वास अम्बवा सेंटर पर 63 लोगों को कोविड की वैक्सिनेसन की गई । वैक्सिनेसन सेंटर पर कैरो प्रखंड सांसद प्रतिनिधि लखन उराँव के द्वारा वैक्सीन लेने आये ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया । आज के उक्त वैक्सिनेसन सेंटर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अंचलाधिकारी कमलेश उराँव, चिकित्सक डॉ0 राकेश कुमार, अँचल निरीक्षक ऋषि देव कमल,ए0एन0एम0 राजमणि कुमारी, सीमा दुलारी कुजूर, मेघनाथ उराँव, परमानंद साहू, शिफा लकड़ा, तौसीक अंसारी, रही तरन्नुम, बलराम केवट उर्मिला तिग्गा, इत्यादि 11 जून को उक्त वैक्सिनेसन सेंटर पर उपस्थित थे ।