सभी का जांच व वैक्सिनेशन नही हो जाता तब तक खतरा बना हुआ है:उपविकास आयुक्त
कैरो ( लोहरदगा ) : कोरोना संक्रमण में काबू पाने को लेकर मंगलवार को प्रखण्ड के सभी छः पंचायतों में कोविड चेन ब्रेक अभियान चलाया गया जिसके तहत विभिन्न पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक स्तर पर कोरोना जांच व वैक्सिनेशन किया गया।मौके पर प्रत्येक पंचायत में जिले व प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।मौके पर विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण क्रम में कैरो पंचायत भवन पहुंचे उपविकास आयुक्त अखोरी संशाक शेखर ने कहा कि अभी कोरोना महामारी का खतरा टला नही है, हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है जब तक सभी का जांच व वैक्सिनेशन नही हो जाता तब तक खतरा बना हुआ है।इस दौरान उन्हीने कई सुझाव व आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि जांच के दौरान कोई पोजेटिव पाए जाते हैं तो घबराने की कोई बात नही है उन्हें यही पर दवा दिया जाय नियमित रूप से दवा व गर्म पानी का सेवन करें सब ठीक हो जाएगा।उन्होंने एक पोजेटिव लड़की को अपने हाथों से कोरोना किट देते हुए उससे बातें की और उस लड़की ने खुलकर बातें की और जानकारी हासिल की उसके हौसले को देखते हुए कहा कि इसी तरह की हौसले और जज्बे की जरूरत है।कहा कि वैक्सिनेशन जीवन बचाने के लिए है इससे किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नही है।कोविड 19 के जिला नोडल पदाधिकारी डॉक्टर शंभु प्रसाद चौधरी ने कहा कि महामारी जाती समुदाय देखकर नही आती सभी लोगों को बढ़चढ़ कर जांच व वैक्सिनेशन करना है तभी हम सुरक्षित होंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।उन्होंने कहा कि समय पर पता चलने से इसका आसानी के साथ थोड़ी बहुत सावधानी बरतते हुए इलाज किया जा सकता है खतरा तब बढ़ जाती है जब हम बीमारी को छुपाते हैं झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर मे वक्त बर्बाद कर देते हैं और आखरी में अस्पताल को जाते है तब तक काफी देर हो जाती है और लोग परेसानी में पड़कर जान तक गवां बैठते हैं।उन्हीने सभी जाति समुदाय के लोगों से जांच कराने व वैक्सिनेशन कराने की बात कही।अभियान के दौरान प्रखण्ड क्षेत्र में RAT 670,trunet 73,RTPCR 39 कुल 756 लोगों ने जांच कराया जिसमे 1व्ययक्ति पोजेटिव निकले साथ ही साथ लोगों ने वैक्सिनेशन कराया।कैरो पंचायत भवन केंद्र में आज एक अच्छी बात यह देखने को मिली कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी संख्या में पहुंचकर जांच कराया और वैक्सीन भी लिया।मौके पर अंचलाधिकारी कमलेश उरांव,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो,डॉ राकेश, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर,बी पी ओ प्रकाश मृणाल,अंचल निरीक्षक ऋषिदेव कमल,पंचायत सेवक गुहा उरांव, सुहैल अहमद,सिबदयाल उरांव,रोजगार सेवक हिफजूल रहमान,मंसूर आलम,स्वयसेवक रामप्रसाद , समीम अंसारी आदि उपस्थित थे।