Home Jharkhand डीजीपी पहुंचे लोहरदगा, घटना स्थल का किया निरीक्षण, कहा नक्सलियों को माकूल...

डीजीपी पहुंचे लोहरदगा, घटना स्थल का किया निरीक्षण, कहा नक्सलियों को माकूल जवाब दिया जाएगा।

रिपोर्ट नेहाल अहमद

सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुआ था जवान।

पेशरार/लोहरदगा: जिले के अति नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में जवान की शहादत के बाद झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा बुधवार को लोहरदगा पहुंचे। डीजीपी नीरज सिन्हा लोहरदगा पहुंचते ही सीधे घटनास्थल के लिए रवाना हुए। इसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ सेरेंगदाग थाना में बैठक कर नक्सलियों के विरुद्ध आगे के अभियान की रणनीति तैयार कर नक्सलियों की घेराबंदी कर मुंहतोड़ जवाब देने की योजना बनाई। गौरतलब है कि मंगलवार को लोहरदगा के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के जुड़नी-चपाल के बीच लोहरदगा-गुमला जिले के सीमावर्ती चपाल जंगल में आइईडी ब्लास्ट में सैट-3 के जवान दुलेश्वर परास शहीद हो गए थे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इसे लेकर नीचे तुरियाडीह से ऊपर आवागमन को रोक लगा दिया गया है। किसी भी आम आदमी को नीचे से ऊपर एवं उपर से नीचे आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। डीजीपी के साथ एडीजी आपरेशन नवीन कुमार सिंह और आईजी आपरेशन साकेत कुमार सिंह, एसपी प्रियंका मीना भी मौजूद हैं। यहां पर इन अधिकारियों द्वारा घटना स्थल के आसपास का मुआयना कर नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से पुलिसिया कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd