खलारी से देवनारायण गंजू की रिपोर्ट
खलारी।डकरा स्थित एटक कार्यालय में एटक का 100 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।सबसे पहले श्रमिक नेता ललन प्रसाद सिंह के द्वारा कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा चौहान तथा संचालन बहुरा मुंडा ने किया।वक्ताओ ने कहा कि एटक आजादी से पहले का श्रमिक संगठन है इसका 100 वर्ष का मजदूरों के हक अधिकार को लेकर संघर्ष का इतिहास रहा है।इस संगठन का नेतृत्व बड़े बड़े क्रांतिकारी नेताओं ने किया।वक्ताओ ने मजदूरों के हित के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने पर बल दिया।इस मौके पर ललन प्रसाद सिंह,प्रेम कुमार,मिथलेश कुमार सिंह,शैलेश कुमार, बिगन सिंह भोगता,नीरज भोक्ता,डीपी सिंह,सुनील कुमार सिंह, नारायण यादव,कृष्णा चौहान, ध्वजा राम धोबी, हरेंद्र सिंह, एस एन सिंह,संजय प्रसाद,आदि उपस्थित थे