पिपरवार से जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार । डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा शनिवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल बचरा में भगवान बिरसा मुंडा एवं नारायण दास ग्रोवर की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा ने भगवान बिरसा मुंडा तथा श्री ग्रोवर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने किस प्रकार आदिवासी समाज के लोगों को संगठित किया और सीमित संसाधनों से ही अंग्रेजों के विरुद्ध एक सशक्त क्रांति की शुरुआत की। वे सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर दिया। नारायण दास ग्रोवर एक आर्य समाजी, शिक्षाविद्, शिक्षक एवं कुशल प्रशासक थे। डीएवी कॉलेज हिसार हरियाणा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने बिहार, बंगाल , उड़ीसा ,उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , नेपाल, तथा झारखंड में डीएवी विद्यालयों की स्थापना की तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया करते थे। झारखंड का पिछड़ा जिला खूंटी को उन्होंने अपना केंद्र बनाया था। वहां उनके द्वारा अनेक सेवा कार्य चलाए जाते थे ।वे खुद बढ़-चढ़कर के उस में भाग लेते थे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने महापुरुष द्वय को नमन करते हुए कहा कि इनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने किया।