संवाददाता । लोहरदगा
लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के अलौदी पंचायत में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिये हमारा लक्ष्य है कि सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचे। जिन लोगों को प्रखंड कार्यालय या जिला कार्यालयों में जाने में दिक्कत होती है, उन तक हम खुद पहुंच सकें। लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन सकें और ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को निराकरण कर सकें। हम चाहते हैं कि ग्राम स्तर पर ही ज्यादा से ज्यादा समस्याओं को समाधान हम कर पायें। जिन समस्याओं का हम यहां समाधान नहीं कर सकते हैं उन समस्याओं को भी उच्च स्तर पर रखेंगे ताकि उसका समाधान कराया जा सके।
प्रत्येक बुधवार को सदर अस्पताल में लगता है शिविर
उपायुक्त ने लोगों को बताया कि विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रत्येक बुधवार को सदर अस्पताल में शिविर लगाया जाता है। जो लोग दिव्यांग हैं और उन्हें इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता है तो वे सदर अस्पताल पहुंच कर यह प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने होने से उन्हें विकलांग पेंशन मिलने में दिक्कत होती है।
टीसीबी या डोभा की स्कीम लेकर जल संचयन करें
उपायुक्त ने कहा कि जल संचयन के लिए टीसीबी या डोभा की स्कीम लें ताकि वर्ष में आप पानी का इस्तेमाल दूसरी फसल के लिए कर सकें। सिर्फ पानी का उपयोग ही नहीं करें बल्कि उसका संचयन भी करें। जमीन से पानी निकालने के लिए भूगर्भ जल का होना अतिआवश्यक है। मनरेगा के तहत डोभा या टीसीबी जैसी योजनाएं लेकर जल संचय करें।
बड़ी सड़क के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा प्रस्ताव
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो भी प्रस्ताव छोटी सड़क पंचायत स्तर या टोलों के स्तर के लिए आई है उसे जिला स्तर से ही बनाया जायेगा। वहीं अगर बड़ी सड़क निर्माण का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जायेगा।
कार्यक्रम में लगाये गये शिविर में राजस्व विभाग को कुल 980 रूपये लगान की प्राप्ति हुई। 75 घरेलु पशुओं का ईलाज किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में 127 लोगों की चिकित्सीय जांच की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक निःशक्त को वैशाखी प्रदान की गई।
जितने आवेदन प्राप्त हुए
वृद्धावस्था पेंशन योजना -49
विधवा पेंशन योजना-11
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना-04
प्रधानमंत्री आवास योजना-41
मातृत्व वंदना योजना-04
कृषि संयंत्रों के लिए-52
शौचालय निर्माण-03
चापाकल मरम्मती के लिए-01
नया चापाकल के लिए-01
मनरेगा के अंतर्गत खाता सुधार-04
नया जाॅब कार्ड के लिए-04
संयुक्त जाॅब कार्ड को अलग करने के लिए-01
जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र-10
दखल संबंधी-01
लगान त्रुटि निवारण के लिए-05
नया बैंक खाता खोलने के लिए-02
प्रधान जनसुरक्षा योजना-01
कन्यादान-01
कुल 403 आवेदनों में 203 स्वीकृत एवं 200 अवशेष हैं।
कार्यक्रम में जो थे मौजूद
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, अलौदी की मुखिया रेखा देवी, जनसेवक अजय अग्रवाल समेत कृषि, सहकारिता, आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जिला उद्योग केंद्र, पशुपालन, मनरेगा, भूमि सुधार एवं राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, बैंक आदि के कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।