किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
डीसी ने किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, कहा इससे महिलाओं की तकदीर बदलेगी।
किस्को/लोहरदगा: किस्को प्रखंड मुख्यालय के बगल पर स्थित सिलाई कढ़ाई एवं डिजाइनिंग के डिजाइनर सृष्टि सिंह,की अगुवाई में की जाती है सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से सीधा मुखातिब होते हुए किसी भी तरह की परेशानी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया एवं कहा कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मुख उद्देश्य यही है कि जिले की महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बने और अपनी जीविकोपार्जन को सुदृढ़ करते हुए अपनी तकदीर को सवारें। डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि सरकार राज्य के महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु अनेको प्रकार के रोजगार का सृजन खोल रखी है जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रही है। डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि महिलाएं अपनी जीविकोपार्जन को मजबूती प्रदान करते हुए खुद को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि जिले की महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में पुरूषों के अपेक्षा रोजगार के मामले में पुरूषों से आगे हो सकें। डीसी ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में जुड़कर रोजगार प्राप्त करें ताकि खुद व अपने बाल बच्चों के आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए उच्च शिक्षा दिलाने में किसी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो सके। इधर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने निरीक्षण के दौरान सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित कपड़ा कटाई मशीन, पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने बीडीओ अनिल कुमार मिंज को निदेश देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही हरगिज़ बरदाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी अमित कुमार बेसरा, दिव्या तिवारी, वरूण शर्मा, बीडीओ अनिल कुमार मिंज आदि मौजूद थे।