कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : कैरो प्रखण्ड कार्यालय सभागर में 15 दिसंबर को डीडीसी की उपस्थिति समीक्षा बैठक हुई।बैठक में प्रखण्ड में चल रहे संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें 2019-20 के लंबित पीएम आवास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। नए आवास का जल्द जिओ टैग कर लाभुकों के खाता में प्रथम किश्त का भुगतान करने और जो लाभुक प्रथम किश्त पाकर कार्य शुरू कर दिए हैं, उसका अंतिम किश्त भुगतान करने की बात कही गई।
इसके अलावा मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का जानकारी लिया। सोकपिट, सोख्ता, डोभा, नाली निर्माण कार्य की प्रगति के बारे भी जानकारी ली। इसके अलावा किसानों के सुविधा के लिए मिलने वाली केसीसी व कृषि गणना कार्य का भी जानकारी लिया।डीडीसी ने प्रखण्ड के गजनी पंचायत का दौरा कर कई विकास योजनाओं को देखा। अधिकारियों व क इस मौके पर डीपीओ अमरेन्द्र कुमार, बीडीओ पवन कुमार,महतो सीओ रूबी कुमारी, बीएओ सुनील चन्द्र कुंवर, सीआई ऋषिदेव कमल, बीपीओ मृणाल प्रकाश, गुहा भगत, सुहैल अहमद, श्याम दयाल उरांव, सुनील मिंज, दिनेश कुमार, हिबजूर रहमान उपस्थित थे।