RANCHI: हाईकोर्ट के नए परिसर में वकीलों को पर्याप्त चैंबर नहीं दिए जाने के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता गुरुवार से सफेद बिल्ला लगा कर विरोधक करेंगे। 17 फरवरी से अदालत कक्ष में वही अधिवक्ता जाएंगे जिनके केस की सुनवाई होगी। केस का नंबर पुकारे जाने के बाद ही दूसरे अधिवक्ता कोर्ट कक्ष में प्रवेश करेंगे। अपने मामले का इंतजार कॉरिडोर में ही करेंगे। यह विरोध 17 फरवरी तक चलेगा। 19 फरवरी को एसोसिएशन की फिर बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। यह निर्णय झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। बैठक एडवोकेट हॉल में हुई।
बैठक में कहा गया कि हाईकोर्ट के नए भवन में वकीलों के लिए सिर्फ 500 चैंबर की व्यवस्था है।
इसकी संख्या बढ़ाने के लिए सरकार को कई बार लिखा गया। हाईकोर्ट की बिल्डिंग कमेटी को भी एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी थी और कम से कम 1500 वकीलों के चैंबर की व्यवस्था करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक इस पर किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह अब अतिरिक्त चैंबर बनाने की स्थिति में नहीं है। बैठक में कहा गया कि नए परिसर में चैंबर की मांग करते हुए 1600 वकीलों ने आवेदन दिया है।
इस विरोध के बाद भी यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया,तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक को वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, आरएस मजुमदार, पीपीएन राय, वी शिवनाथ, ए के कश्यप, महाधिवक्ता राजीव रंजन, धीरज कुमार, नवीन कुमार, नलिनी झा, अशोक कुमार, सुधांशु देव,कौशल मिश्रा, राजीव कुमार, शैलेश कुमार, आकाशदीप, आदित्य रमण,नीतू सिंह, मुकेश सिन्हा एवं अन्य ने संबोधित किया।