नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग मारे गए हैं. IPS अफसर ACP गोकुलपुरी अनुज कुमार भी पत्थरबाज़ी में घायल हुए हैं. उन्हें मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा की सर्जरी चल रही है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सख्त आदेश दिया है की हालत कंट्रोल में रखे, पथराव आगजनी न हो. इसके अलावा दिल्ली की सभी फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. सभी धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी फोर्स को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हैं.
पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो से बचने की भी सलाह दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पेशल सेल साइबर टीम नजर बनाए हुए है. जॉइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार के मुताबिक सोमवार को हुई हिंसा में करीब 50 से 60 पुलिस कर्मी घायल हैं. जिनमें डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा भी हैं