दिल्ली में शनिवार को अचानक एक कोचिंग सेंटर की छत गिर जाने से 4 छात्रों और एक टीचर की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके में हुई. यहां एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी अचानक छत गिर गई. इसमें कई छात्र घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
केजरीवाल ने किया 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अपने ट्वीट में केजरीवाल ने घटना पर दुख भी जताया है. इसके साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भजनपुरा हादसे में मरने वालों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख का मुआवजा देने की बात कही है.
बीजेपी मरने वाले लोगों को देगी 2-2 लाख रुपये
केजरीवाल से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मरने वालों को 2-2 लाख और घायलों को 25-25 हजार रुपये सहायता के तौर पर मुहैया कराएगी.