किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज ने देवदरिया पंचायत क्षेत्र में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही देवदरिया पंचायत क्षेत्र के बरपानी एवं बहाबार आदि जगह में नाशपाती की बागवानी के संबंध में ग्रामीणों से बात की गई साथ ही उनकी इच्छाएं जानी गई एवं नाशपती बागवानी लगाकर आत्मनिर्भर बनने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के आदेशानुसार पहाड़ी सुदूरवर्ती क्षेत्र बगड़ू, पाखर एवं देवदरिया क्षेत्र में नाशपाती बागवानी लगाने की योजना है। प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में नाशपाती की बागवानी के लिए इच्छुक किसान पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। नाशपाती बागवानी का लाभ दिया जाएगा। इस दौरान पंचायत सचिव विवेक कुमार, रोजगार सेवक मंगलदास तिर्की, जनसेवक प्रभु दयाल एवं कनीय अभियंता सूरज सचिन कुमार आदि मौजूद थे।