कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड के खरता स्थित देवी मंडप प्रांगण में हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को पूजा अर्चना व सुंदर पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरोहित काशीनाथ पांडेय द्वारा हनुमान जी का विधिवत पूजा अर्चना के बाद सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष भक्तों के साथ साथ हनहट के श्यामसुंदर उरांव के अगुवाई में आये राम भक्तों ने एक साथ मिलकर सुंदरकांड पाठ किया गया। कार्यक्रम को लेकर आयोजक समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बरतु साहू, शम्भू तिवारी, बिरवल महली, कार्तिक महतो, ओमप्रकाश यादव, कृष्णमनी यादव सहित ग्रामीणों का योगदान रहा।
















